रामनगर पालिका बहाली की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने एमएलसी आशुतोष सिन्हा से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

ramnagar
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रामनगर नगर पालिका की बहाली की मांग को लेकर संघर्ष कर रही ‘पालिका बहाल करो संघर्ष समिति’ के सदस्यों ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य एवं सचेतक आशुतोष सिन्हा से मुलाकात की। यह मुलाकात सिगरा स्थित मौलवी बाग कार्यालय में हुई, जहां समिति के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पत्रक सौंपा। 

संघर्ष समिति के सदस्य पिछले 17 दिनों से हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भी ज्ञापन सौंपा था। समिति के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान आशुतोष सिन्हा ने कहा कि रामनगर नगर पालिका का नगर निगम में विलय प्रदेश सरकार की तानाशाही का प्रतीक है, जो रामनगर के गरीब नागरिकों के साथ अन्याय है। 

उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को मजबूती से विधान परिषद में उठाएगी, और पूरी पार्टी का प्रयास रहेगा कि रामनगर की जनता को न्याय दिलाने के लिए नगर पालिका को पुनः बहाल किया जाए। आशुतोष सिन्हा ने संघर्ष समिति के गांधीवादी तरीके से चलाए जा रहे आंदोलन को पूरा समर्थन देते हुए कहा कि वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं और इस आंदोलन को आगे बढ़ाने में सहयोग देंगे।

प्रतिनिधिमंडल में संघर्ष समिति के संयोजक सरदार सतनाम सिंह, सह-संयोजक पार्षद राम कुमार यादव, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान, सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुजीत सिंह, इश्तियाक अहमद, संगीता पटेल, जितेंद्र यादव, इस्लाम अंसारी, आरती यादव, विनय मौर्य, शिवजी मौर्य, हिमांशु सिंह, चंद्र प्रकाश मौर्य, रोहित सोनकर, मोहम्मद यासीन, रवि प्रताप सिंह आदि लोग शामिल थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story