संपूर्णानंद की सेमेस्टर परीक्षाएं इस दिन होंगी शुरू, जारी हुआ टाइमटेबल
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्य़ालय की बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स (वीवोक) की परीक्षाएं पांच जनवरी से शुरू होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से टाइमटेबल जारी कर दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक प्रथम, तृतीय, पंचम और षष्ठ सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएगी। सभी विद्यार्थियों की प्रायोगिक/मौखिक परीक्षाएं दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र कार्यालय से निर्धारित तिथि पर कराई जाएंगी। परीक्षा भवन में 13 जनवरी तक परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से समय-सारिणी जारी कर दी गई हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।