हाईकोर्ट के आदेश पर खुला संपूर्णानंद का परीक्षा पोर्टल, छात्रों के लिए एक और मौका 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हाईकोर्ट के आदेश पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का परीक्षा पोर्टल खोल दिया गया है। इससे छात्र-छात्राओं के लिए एक और मौका मिल गया है। ऐसे में किन्हीं कारणवश परीक्षा शुल्क न जमा कर सकने वाले संबद्ध कालेज के परीक्षार्थी नौ जून की शाम चार बजे तक आवेदन कर सकते हैं। यही नहीं सभी महाविद्यालयों के व्यक्तिगत परीक्षार्थी निर्धारित अवधि में गेटवे के जरिये भी शुल्क जमा कर सकते हैं। 

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से संबद्ध केदारनाथ संस्कृत महाविद्यालय, राजाराम संस्कृत विद्यालय और आदर्श सेवा भारतीय संस्कृत महाविद्यालय के छात्र किन्ही कारणवश परीक्षा शुल्क नहीं जमा कर पाए थे। शास्त्री और आचार्य की परीक्षा 16 जून से शुरू होने वाली है। तीनों महाविद्यालयों ने छात्र हित को देखते हुए परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए एक और मौका देने की मांग की थी। अदालत ने याचिका को स्वीकार करते हुए तीनों महाविद्यालयों को राहत दी है। 

महाविद्यालयों का एक प्रतिनिधिमंडल भी कुलपति से मिला था। उनसे परीक्षा शुल्क जमा कराने के लिए एक और मौका देने का अनुरोध किया था। इस पर कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुधाकर मिश्र को निर्देशित किया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी महाविद्यालयों को परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए एक और मौका दिया गया है। 
 

Share this story