संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय : मई के अंत तक आएगा शास्त्री का परीक्षा परिणाम, चल रहा कापियों का मूल्यांकन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री प्रथम और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र  ने जानकारी दी कि 13 मई से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। आगामी 15 दिनों के भीतर, यानी मई के अंत तक परीक्षा परिणाम जारी किए जाने की संभावना है।

इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिसके तहत देशभर में 346 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई थी। परीक्षा में 605 महाविद्यालयों के 14,000 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे।

परीक्षा प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय प्रशासन ने मूल्यांकन कार्य की निगरानी और गति पर विशेष ध्यान दिया है। प्रो. मिश्र ने बताया कि मूल्यांकन कार्य पूर्ण होते ही परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। छात्रों और महाविद्यालयों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें ताकि परिणामों से संबंधित किसी भी सूचना से अवगत रह सकें।

Share this story