संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा 18 अगस्त से, विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किया शेड्यूल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 18 अगस्त से सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी। पूरा सेमेस्टर एग्जाम में दो भागों में बांटकर कराया जाएगा। दो सितंबर को परीक्षा समाप्त होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं परीक्षा की तैयारी में भी जुटा हुआ है। 

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि पहले दौर में 18 अगस्त से 26 अगस्त और दूसरे फेज में 26 अगस्त से 2 सितंबर तक परीक्षाएं होंगी। पत्रकारिता और जनसंचार विज्ञान स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा होगी। वहीं पुरातत्व एवं संग्रहालय विज्ञान पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा 2023 और संस्कृत प्रमाण पत्रीय पहले, दूसरे और थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम कराया जाएगा।

इसके अलावा दूसरे चरण में संगीत प्रमाण पत्रीय परीक्षा सत्र 22-2023, आयुर्वेद आचार्य चौथी व्यावसायिक परीक्षा, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र (B.VOC), ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान शास्त्री सत्र और शिक्षा शास्त्री (B.Ed) की परीक्षा 26 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगी।

Share this story