समाजवादी यूथ ब्रिगेड ने 100 नए युवाओं को दिलाई पार्टी सदस्यता, पीडीए जागरूकता अभियान के तहत पार्टी की नीतियों से कराया गया अवगत
बैठक के मुख्य अतिथि, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि मौजूदा सरकार लगातार युवाओं का अपमान कर रही है। चाहे 69,000 शिक्षक भर्ती का मामला हो या शिक्षामित्रों और अन्य कर्मचारियों की समस्याएं, भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ अन्याय किया है। लोकतांत्रिक तरीकों से अपने हक की मांग करने वालों पर सरकार ने पुलिस के माध्यम से अत्याचार किया है। उन्होंने बताया कि आरक्षण की मांग करने वाले अभ्यर्थियों और शिक्षामित्रों को बार-बार लाठियों से पीटा गया, हिरासत में लिया गया और अपमानित किया गया, लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं।
युवा नेता रविकांत विश्वकर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि पिछले एक महीने से चल रहे इस सदस्यता अभियान में छात्रों और युवाओं को विभिन्न मुद्दों जैसे पेपर लीक, समान शिक्षा, फीस वृद्धि, रोजगार, आरक्षण, मुफ्त शिक्षा, डिजिटल डिवाइड, पुस्तकालय निर्माण, छात्रसंघ बहाली, और शिक्षण संस्थानों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया गया है। जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड राहुल यादव ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 9 सितंबर तक कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें शिक्षक सम्मान समारोह, विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं पर संगोष्ठी, और मेधावी छात्रों का सम्मान शामिल हैं।
इस बैठक का संचालन छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव पीयूष यादव आशु ने किया। इस अवसर पर सुनील सोनकर, लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा, जिला सचिव यूथ ब्रिगेड पुनीत मिश्रा, आर्यन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा (काजू), अभिषेक त्रिपाठी, सुशील मिश्रा (बेटू), आकाश मिश्रा, अंकुर मिश्रा, ऋतिक मिश्रा, राज प्रताप सिंह, गुरुदयाल सिंह, आशीष सिंह, और आरपी यादव सहित कई अन्य नेताओं ने अपने विचार साझा किए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।