वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर में जलभराव से परेशान लोग, समाजवादी पार्टी ने नगर निगम पर साधा निशाना, किया प्रदर्शन
वाराणसी। वार्ड 23 सीर गोवर्धनपुर में जलजमाव की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय फौजी ने स्थानीय लोगों के साथ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अजय फौजी का कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान बनाए गए नाले को बीजेपी सरकार ने पाट दिया है, जिससे बरसात के दौरान सड़क पर भारी जलभराव हो रहा है। इस समस्या से न केवल स्कूल जाने वाले बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि आने वाले नवरात्र के दौरान क्षेत्र की महिलाएं और श्रद्धालु भी इस गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर होंगे।
अजय फौजी ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द ही नाली निर्माण कार्य नहीं किया गया, तो क्षेत्रीय लोग बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जलभराव के कारण राहगीरों को भी आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।
इस विरोध प्रदर्शन में अजय फौजी के साथ समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नेता राजकुमार चौधरी, अनिकेत यादव, सूरज अखिलेश यादव, अमन यादव, अंशु, पवन यादव, प्रमोद यादव, राकेश सिंह, राहुल चौधरी, देवा पाल और संदीप सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।