समाजवादी पार्टी की बैठक में जनता की समस्याओं पर संघर्ष का संकल्प, दिलीप डे बोले - भ्रष्टाचार के खिलाफ अब संघर्ष ही विकल्प

samajvadi party
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई द्वारा शनिवार को भेलूपुर स्थित कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का ऐलान किया गया। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने की। 

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है। बैठक में वक्ताओं ने नगर निगम, जलकल, वीडीए और पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के लोग अब दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हो चुके हैं। पूरे शहर की सीवर व्यवस्था चरमरा गई है। जलभराव और टूटी-फूटी सड़कों के कारण आम जनता बेहद परेशान है, लेकिन सरकारी अधिकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है। 

महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि पार्टी संगठन को वार्ड और बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा ताकि जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और हर विभाग में लूट मची हुई है। जलकल और सीवर टैक्स के साथ मकान का टैक्स भी चार से छह गुना बढ़ा दिया गया है, जिससे जनता पूरी तरह त्रस्त है। अब केवल संघर्ष ही एकमात्र विकल्प बचा है।

बैठक का संचालन महानगर महासचिव योगेंद्र यादव ने किया और मीडिया प्रभारी रामजी यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस बैठक में दिलशाद अहमद डिल्लू, आरती यादव, अनिल सिंह पटेल, अनिल साहू, भैयालाल यादव, इस्तियाख अहमद, विजय यादव, गोपाल यादव, अखिलेश गुप्ता, जाहिद नासिर, रितेश केशरी, विनोद यादव, जितेंद्र यादव, सोनू लाल विश्वकर्मा, विवेक जोसफ, आरिफ अंसारी, जूनैद, अखिलेश चंद्र, प्रदीप मोदनवाल, इरशाद अहमद और जवाहर मौर्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story