पर्यावरण हो संतुलित, समाजवादी पार्टी ने काशी विद्यापीठ व भारत माता मंदिर में लगाए पीपल व नीम के पौधे

pda
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण अभियान के तहत सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में कई जगहों पर सपा नेताओं के ओर से पौधरोपण किया गया। साथ ही उसकी देखभाल का संकल्प लिया गया। 

pda

सपा नेताओं के ओर से काशी विद्यापीठ के समाज विज्ञान संकाय और भारत माता मंदिर में मुख्य रूप से पीपल, बरगद, अशोक व  नीम के पौधे लगाये गये। सपा नेताओं ने कहा कि हम पौधे आसपास के वातावरण को संतुलित रखने का काम करेंगे और हमारे पर्यावरण को बचाएंगे। 

pda

कार्यक्रम में युवजन सभा जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, आयुष यादव महानगर अध्यक्ष छात्रसभा, अब्दुल कलाम कुरैशी महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, अमरनाथ यादव आईटी छात्र सभा, जितेंद्र सिंह यादव, शिवम भक्ति, दिव्य प्रकाश, आशुतोष तिवारी आशु प्रदेश सचिव, अभिषेक यादव इकाई अध्यक्ष, सागर शर्मा, रवि सेठ, अमित सिंह आयुष यादव, राज यादव, अतुल यादव, राजू गुप्ता, रक्षित गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story