समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रभारी मंजू पाठक और सुजाता यादव का हुआ वाराणसी में स्वागत
Nov 7, 2023, 13:45 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रभारी मंजू पाठक और सुजाता यादव का प्रयागराज से वाराणसी जाते समय मोहनसराय में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के नवनियुक्त सचिव गोपाल यादव ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान महिला प्रभारी मंजू पाठक ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए महिला संगठन को मजबूत करने एवं मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने की बात कही।
समाजवादी महिला सभा प्रभारी मंजू पाठक ने कहां कि महिलाओं को सशक्त बनने महिलाओं को अधिक से अधिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष के संगठन को और मजबूत व प्रभावी करने का कार्य करें।
इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुतुल, प्रदेश सचिव मधु यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशोदा पटेल,जिलाध्यक्ष शशि यादव, महानगर अध्यक्ष आरती यादव ,महासचिव आरती कुशवाहा, उत्तरी विधानसभा सपना कुशवाहा ,दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष मिनी भारती, कोषाध्यक्ष सलमा बेगम ,उपाध्यक्ष फातिमा मीरा मिश्रा ,सचिव उपाध्यक्ष अख्तर जहां, उपाध्यक्ष सचिता बेगम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।