सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज आएंगे वाराणसी, बनाएंगे चुनाव की रणनीति
वाराणसी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी आएंगे। सपा मुखिया निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं प्रमुख कार्यकर्ताओं व पूर्व विधायकों संग मुलाकात कर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे। अखिलेश के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
अखिलेश यादव निजी विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से भट्टी लोहता स्थित जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के घर जाएंगे। उनकी मां के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही शोक संतप्त परिजनों को ढांढस भी बंधाएंगे। इसके बाद जिला एवं शहर कार्यकारिणी के प्रमुख कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।
कार्यकर्ताओं की ओर से अखिलेश का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। अखिलेश शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। पूर्व सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।