सपा प्रमुख अखिलेश यादव बिरहा दंगल का समापन करने आएंगे वाराणसी
वाराणसी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चार दिसंबर को वाराणसी आएंगे। सपा प्रमुख चोलापुर स्थित आयर बाजार में बिरहा गायक दिनेश कुमार यादव के यहां जाएंगे। वहीं बिरहा दंगल का समापन करेंगे।
सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 4 दिसंबर को वाराणसी आएंगे। वे दोपहर 12 बजे आयर बाजार में बिरहा गायक दिनेश कुमार यादव के यहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं 12 दिवसीय बिरहा दंगल का समापन करेंगे।
इसके बाद अखिलेश आयर में नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। अखिलेश के आगमन की सूचना से कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।