समाजवादी पार्टी ने मनाई डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती, पूर्व राष्ट्रपति के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

sapa
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय भारत नर्सरी मंडुआडीह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उनके योगदान पर गहन चर्चा की गई। वक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम् में जैनुलआबिदीन और आशिअम्मा के घर हुआ। उन्होंने भारत की युवा पीढ़ी को सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि डॉ. कलाम एक सच्चे स्वप्नदृष्टा थे, जिन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का सपना देखा और इसे साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की। वे एक उत्कृष्ट शिक्षक, महान वैज्ञानिक और सादगी पसंद राष्ट्रपति के रूप में विश्वभर में जाने जाते हैं। ऐसे व्यक्ति विरले ही होते हैं जिन्हें लोगों के दिलों में राज करने का अवसर मिलता है, और डॉ. कलाम उनमें से एक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव आनंद मौर्य ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया। 

इसके अलावा जिला सपा कार्यालय अर्दली बाजार में भी डॉ. कलाम की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. उमाशंकर सिंह यादव, पूजा यादव, भीष्म नारायण यादव, महेंद्र पाल पिंटू, बाबूलाल यादव, शशि यादव, अखिलेश यादव, शम्भू नाथ, अनुराग निशु, गोपाल पांडेय, मनोज यादव, राजेंद्र प्रसाद, रामकुमार यादव, संगीता पटेल, जग्गू पाल, दयाराम, अवधेश कुमार, सचिन प्रजापति और विनोद शुक्ला ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story