अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को सपा नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इस दौरान उन्होंने शास्त्री घाट पर जमकर प्रदर्शन भी किया। 

सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व मे सपाजनों ने शास्त्री घाट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आलोक वर्मा को पत्रक सौंपा। आशुतोष सिन्हा ने कहा कि देश कि तीसरी सबसे बड़ी पार्टी व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कन्नौज के सासंद अखिलेश यादव को देश प्रदेश मे रोजाना दौरा रहता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जो सुरक्षा केंद्र सरकार को उपलब्ध कराना चाहिए, उसमे कटौती कर सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है।

vns

उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है। अभी हाल मे ही आगरा मे दलित नेता एवं राज्य सभा सासंद के घर पर हमला होना एवं पुनः आगरा मे भय व आतंक का माहौल बनाकर हजारों लोगों ने नंगी तलवार व प्राणघातक हथियार लेकर खुलेआम प्रदर्शन कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खुलेआम गोली मारने की धमकी देना सरकार की विफलता का परिचायक है, जिससे लोक तंत्र के अवधारणा पर भी गहरी चोट पहुंची है । 

सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव "लक्कड" ने एडीएम सिटी से कहा कि यूपी में लगातार हो रही घटनाओं एवं धमकियों से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सुरक्षा में कमी और कटौती से कभी भी  गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत में प्रदेश से सपा के 37 सांसद निर्वाचित होकर संसद मे पहुंचे हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की सुरक्षा मे बढोत्तरी केंद्र सरकार को करना चाहिए व पुरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार बनती है। लेकिन कमल की फुल वाली देश व प्रदेश की सरकार उनके सुरक्षा से खिलवाड कर रही है। 

सपाईयो ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया कि जल्द यदि केंद्र सरकार सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा मे  बढोत्तरी नहीं की गई, तो इस मुद्दे को लेकर सपा कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाकर संघर्ष करेंगे। पत्रक सौपने वालो मे प्रमुख रूप से सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव "लक्कड", सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा", राहुल सोनकर, आरडी मिश्रा, महेंद्र सिंह यादव, राहुल गुप्ता, आयुष यादव, सत्यनारायण यादव, आलोक,सौरभ सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता एवं छात्र नेता उपस्थित रहे।
 

Share this story