‘महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर चलाएं वीरांगना एक्सप्रेस’ एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने प्रदेश सरकार से की मांग
जागृति फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित समारोह में पहुंचे आशुतोष सिन्हा ने सर्वप्रथम महारानी के प्रतिमा प्रतिमा पर मालार्पण किया व स्मृति में दीप जलाए। समारोह के विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी के सेमी असिस्टेंट प्रोफेसर राम पांडे थे। इस अवसर पर एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई काशी की बेटी थीं। उन्होंने अपने दम पर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और उनको नाकों चना चबवा दिया। वह देश की प्रथम महिला वीरांगना थीं ऐसी वीरांगना के नाम पर वीरांगना एक्सप्रेस ट्रेन चलनी चाहिए।
आशुतोष सिन्हा ने कहा कि हम विधान परिषद में इस बात को उठाएंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि जैसे वह झांसी रेलवे स्टेशन का नाम महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर किए। उसी प्रकार उनके नाम पर एक वीरांगना एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री से मांग करें। राम पांडे ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार से वीरांगना एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की।
कार्यक्रम संयोजक रामयश मिश्र ने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि वीरांगना के नाम पर एक नई ट्रेन चलाएं और अगर नई ट्रेन के लिए बजट न हो तो वाराणसी से ग्वालियर तक जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम वीरांगना एक्सप्रेस ट्रेन कर दें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।