‘महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर चलाएं वीरांगना एक्सप्रेस’ एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने प्रदेश सरकार से की मांग

MLC ASHUTOSH SINHA
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बनारस से महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर वीरांगना एक्सप्रेस चलाने की मांग उठने लगी है। एमएलसी आशुतोष सिन्हा रविवार को भदैनी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर पहुंचे और उनके चरणों में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

जागृति फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित समारोह में पहुंचे आशुतोष सिन्हा ने सर्वप्रथम महारानी के प्रतिमा प्रतिमा पर मालार्पण किया व स्मृति में दीप जलाए। समारोह के विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी के सेमी असिस्टेंट प्रोफेसर राम पांडे थे। इस अवसर पर एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई काशी की बेटी थीं। उन्होंने अपने दम पर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और उनको नाकों चना चबवा दिया। वह देश की प्रथम महिला वीरांगना थीं ऐसी वीरांगना के नाम पर वीरांगना एक्सप्रेस ट्रेन चलनी चाहिए। 

MLC ASHUTOSH SINHA

आशुतोष सिन्हा ने कहा कि हम विधान परिषद में इस बात को उठाएंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि जैसे वह झांसी रेलवे स्टेशन का नाम महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर किए। उसी प्रकार उनके नाम पर एक वीरांगना एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री से मांग करें। राम पांडे ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार से वीरांगना एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की।

MLC ASHUTOSH SINHA

कार्यक्रम  संयोजक रामयश मिश्र ने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि वीरांगना के नाम पर एक नई ट्रेन चलाएं और अगर नई ट्रेन के लिए बजट न हो तो वाराणसी से ग्वालियर तक जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम वीरांगना एक्सप्रेस ट्रेन कर दें। 

MLC ASHUTOSH SINHA
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story