महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर BHU स्थित श्रीविश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर शुक्रवार प्रातः विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय तिथि के अनुसार संपन्न हुआ।

रुद्राभिषेक का अनुष्ठान श्री विश्वनाथ मंदिर के मानित व्यवस्थापक एवं सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रो. विनय कुमार पांडेय तथा सह-मानित व्यवस्थापक डॉ. सुभाष पांडेय के आचार्यत्व में पुरोहितों द्वारा पूर्ण वैदिक रीति से कराया गया।

इस पावन अवसर पर विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो. संजय कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने महामना के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

