RTO ने स्कूली वाहनों का किया चालान, स्कूल प्रबंधन को दी चेतावनी 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आरटीओ प्रवर्तन श्यामलाल यादव के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने शहर में स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान 15 स्कूल वाहनों का चालान किया गया। वहीं स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी कि अनफिट वाहनों का संचालन कदापि न करें। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

आरटीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूली वाहनों की जांच की गई। अभिभावकों व बच्चों के माता-पिता को जागरूक किया गया। विद्यालय प्रबंधकों को सख्त हिदायत दी गई बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अनफिट वाहनों का संचालन कदापि न करें। 

उन्होंने बताया कि वाहनों का पंजीकरण जरूरी है। अब तक 122 अनफिट बसें चिह्नित की गई हैं। आगे भी जांच अभियान जारी रहेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story