कुवैत हादसे में जान गंवाने वाले प्रवीण के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कुवैत हादसे में जान गंवाने वाले वाराणसी के शिवपुर के मां गायत्री नगर कालोनी निवासी इंजीनियर प्रवीण माधव सिंह के परिजनों को सरकार की ओर से पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने प्रवीण के घर जाकर उनके पिता जयप्रकाश सिंह को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिए गए 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। 

पिछले दिनों कुवैत की एक इमारत में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई। इसमें शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के मां गायत्री नगर कॉलोनी शिवपुर निवासी प्रवीण माधव सिंह भी शामिल रहे। कुवैत के मंगफ शहर स्थित इमारत में लगी आग में जल मरे 42 भारतीयों में बनारस के 36 वर्षीय इंजीनियर प्रवीण माधव सिंह भी शामिल थे। राउरकेला से बीटेक के बाद वह कुवैत की आयल और फैब्रिक का काम करने वाली एनबीटीसी कंपनी में कोआर्डिनेटर थे। 

कैबिनेट मंत्री ने परिजनों से बात कर उनका हाल जाना। साथ ही हरसंभत्व मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वित्त /राजस्व) उपस्थित रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story