मिर्जामुराद में हरे पेड़ की कटाई पर काटा गया 20 हजार का जुर्माना, गाड़ी पर लदे लकड़ी को किया गया जब्त

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। क्षेत्र के नयापुरा गांव में सोमवार की सुबह हरे सागौन के पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से हो रही थी। जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय वनरक्षक ने गाड़ी पर लदे लकड़ी को जब्त कर लिया। इसके साथ ही 20 हजार का जुर्माना काटा।

MB

बताया जा रहा है कि लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर (वाराणसी) निवासी लकड़ी व्यवसाई नन्दलाल द्वारा क्षेत्र के नयापुर (मिर्जामुराद) में 14 हरे पेड़ सागौन का कटवाया जा रहा था। इस दौरान वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और लकड़ी को पकड़ वन संरक्षण अधिनियम के तहत 20 हजार का जुर्माना काट दिया।

स्थानीय वनरक्षक मनीष कुमार ने बताया कि एक दर्जन से अधिक हरे पेड़ काटे गए थे, जिसमें लकड़ी व्यवसाय को 20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story