पिंडरा विधानसभा में 19 करोड़ से सड़कों का होगा कायाकल्प, विधायक बोले, गुणवत्ता की करूंगा जांच, अनियमितता पर होगी कार्रवाई 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पिंडरा ब्लाक मुख्यालय पर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक डा. अवधेश सिंह ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। 19 करोड़ की लागत से सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे स्वयं सड़कों की जांच करेंगे। अनियमितता मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय है। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 19 करोड़ की लागत से 90 सड़कों का कायाकल्प होगा। इससे आम जनता को सहूलियत मिलेगी। सड़के तय समय में बनें, इसके लिए सबकी जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने मंच से ही पीडब्ल्यूडी और आरईएस के अधिकारियों से सड़क बनने की समय सीमा पूछने के साथ गुणवत्ता पर भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सड़क खराब बनी तो वसूली अधिकारी व ठीकेकर से होगी। उन्होंने कुड़ी में बन रही खराब सड़क की गुणवत्ता पर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। कहा कि फ़िर से उक्त सड़क वनवाएं, वरना एफआईआर दर्ज होगी। इसके अलावा कई सड़कों की खस्ताहाली पर अधिकारियों को फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि जिन गांवों के सड़के बननी या बन चुकी हैं, वहां के सम्मानित नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता शिलापट्ट पर 3 मार्च को एक साथ नारियल फोड़ कर शुभारंभ करेंगे। इस दौरान बीडीओ छोटेलाल तिवारी, प्रतिभा चौरसिया, एई जितेंद्र कुमार,जेई राधेश्याम, जिला मंत्री डॉ जेपी दुबे, मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक, सरमेश सिंह, अरविंद मिश्रा, अजय ऊदल, अभिषेक राजपूत, संतोष सिंह, बबलू मिश्रा, अतुल रावत, संदीप राय, शिवकुमार गुप्ता समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र सिंह व संचालन जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन एक्सईन पीडब्ल्यूडी आशुतोष कुमार ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story