वाराणसी की बिजली दुरूस्त करने के लिए 125 करोड़ का प्लान, आपूर्ति में नहीं होगा व्यवधान 

bijli
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 125 करोड़ का बिजनेस प्लान तैयार किया गया है। प्रोजेक्ट के तहत जिले में उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि के साथ नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही अन्य काम कराए जाएंगे। ताकि बिजली आपूर्ति सिस्टम को मजबूत किया जा सके। 

नगरीय विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के कोइलहवां उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि करने के अलावा 27 नए वितरण ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्थित कपने के लिए बिजली निगम ने 2024-25 के लिए अतिरिक्त बिजनेस प्लान तैयार कर शासन को भेजा है। सर्किल सेकंड में 21.75 करोड़ की लागत से उपकेंद्र की क्षमतावृद्धि और नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। 

प्रस्ताव के मुताबिक कोइलहवां उपकेंद्र की क्षमता 15 से बढ़ाकर 20 एमवीए की जाएगी। इसमें 61 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 27 नए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसी तरह सर्किल प्रथम और ग्राम्यांचलों में भी काम कराया जाएगा। अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा के मुताबिक अतिरिक्त बिजनेस प्लान के तहत प्रस्ताव भेजे गए हैं। बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story