कैंट पर निःशुल्क पार्किंग का बोर्ड लगाकर वाहन चालकों से वसूली, मनमानी पर खामोश है आरपीएफ व जीआरपी
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्किंग निःशुल्क है। इसके बावजूद वाहन चालकों से वसूली की जा रही है। स्टेशन पर पहुंचने वाले आटो व चार-पहिया वाहनों से पैसे लिए जा रहे हैं। इसके बावजूद आरपीएफ व जीआरपी खामोश है। इसको लेकर वाहन चालकों में आक्रोश है।
कैंट स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर वसूली का आरोप चार पहिया व आटो चालक लगा रहे हैं। उनका कहना रहा कि कार से 40 रुपये और आटो से 20 रुपये लिए जा रहे हैं। पार्किंग निःशुल्क होने की बात कहने पर बताया जाता है कि रात में पार्किंग का शुल्क देना पड़ता है। आटो चालकों की मानें तो हर बार आने पर 20 रुपये देने पड़ रहे हैं।
इस बाबत स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित का कहना रहा कि पार्किंग में वसूली की शिकायत अभी तक किसी यात्री ने रेलवे प्रशासन से नहीं की। वैसे मामला संज्ञान में आया है तो इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।