वाराणसी : रोवर्स रेंजर्स समागम रैली का हुआ समापन, छात्रों ने की भागीदारी
वाराणसी। हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बावन बीघा परिसर में चल रहे दो दिवसीय जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम रैली का बुधवार को भव्य समापन हुआ। आयोजन में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्काउट-गाइड के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. रमाकांत सिंह, जिला आयुक्त रोवर्स ने कहा कि आपदा प्रबंधन के दौरान स्काउट-गाइड सेवा का कार्य करता है। साथ ही स्काउट-गाइड के द्वारा सीमित संसाधनों में जीवन जीने की कला भी बतायी जाती है। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने कहा कि खेल में किसी की हार जीत नहीं होती बल्कि खेलों से सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है। प्रतिस्पर्धी के युग में खेल भावना का प्रयोग जीवन के हर क्षेत्र में होना चाहिए। समापन में विशिष्ट अतिथि रविंदर कौर सोखी, एएसओसी वाराणसी ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
दो दिवसीय रोवर्स रेंजर्स समागम रैली में हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के साथ-साथ उदय प्रताप कॉलेज, जगतपुर डिग्री कॉलेज और बलदेव पीजी कॉलेज के 192 रोवर्स और रेंजर्स ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 20 प्रकार के प्रतियोगिताओं जैसे रोल प्ले, तंबू निर्माण, क्विज गेम, सेंड स्टोरी, निबंध, प्राथमिक चिकित्सा, लोकगीत, लोक नृत्य, झांकी, दल अभिलेख इत्यादि संपन्न कराई गई । दो दिवसीय समागम रैली में आयोजित किए गए सभी 20 प्रतियोगिताओं में रोवर्स विंग में ‘उदय प्रताप कालेज प्रथम, बलदेव पीजी कालेज द्वितीय व जगतपुर पीजी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रेंजर्स विंग में जगतपुर पीजी कालेज प्रथम, उदय प्रताप कालेज व हरिश्चंद्र पीजी कालेज संयुक्त रूप से द्वितीय एवं बलदेव कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समारोह में आए लोगों का स्वागत प्रो. पंकज सिंह व धन्यवाद ज्ञापन रामेश्वरी वर्मा, जिला संगठन, स्काउट गाइड, वाराणसी ने किया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु विश्वकर्मा, जिला संगठन आयुक्त, स्काउट ने किया। इस अवसर पर प्रो. अशोक सिंह, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. विश्वनाथ वर्मा, प्रो. संगीता श्रीवास्तव, प्रो. बीके निर्मल, प्रो. आनंद कुमार द्विवेदी, डा. शिवानंद यादव, डा. रामआशीष, डा. सुमित कुमार, प्रो. रिचा सिंह, निधि सहित सभी विद्यार्थी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।