राष्ट्रपति आगमन से पूर्व बनारस में रूट डायवर्जन, सुबह घर से निकलने से पहले पढ़ें ये ज़रूरी खबर
Updated: Dec 10, 2023, 10:24 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। शहर में सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन होना है। ऐसे में शहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रहेगा। सुरक्षा भी ऐसी कि परिंदा भी पर ना मार पाए। इसी बीच शहर में प्रशासन के ओर से रूट डायवर्जन भी किया गया है।
1. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय हरहुआ फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।
2. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय पंचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ से कोई भी वाहन पंचकोशी रोड हरहुआ की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को आजमगढ अण्डरपास की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।
3. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय परमपुर अण्डरपास से कोई भी वाहन हरहुआ चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को रखौना अण्डरपास की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।
4. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय रखौना अण्डरपास से कोई भी वाहन हरहुआ चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को राजातालाब की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा। 5. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय रामेश्वर हरहुआ तिराहा की तरफ से कोई भी वाहन पंचकोशी रोड हरहुआ / हरहुआ चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को बाबतपुर की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।
6. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय पुरानी भेलखा हनुमान मंदिर पंचकाशी मार्ग से अथवा उसकी तरफ से कोई भी वाहन कार्यक्रम स्थल वाजिदपुर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को तरना अण्डरपास की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।
7. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय आजमगढ़ अण्डरपास से कोई भी वाहन पंचकोशी रोड हरहुआ की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को सारनाथ अण्डरपास की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।
8. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा /तरना की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड / शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सेन्ट्रल जेल रोड / शिवपुर बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
9. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को अम्बेडकर चौराहा / अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो अम्बेडकर चौराहा /अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
10. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय जे०पी० मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सेन्ट्रल जेल शिवपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
11. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो नदेसर कचहरी होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।
12. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को मरीमाई अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो मरी माई अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
13. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय लकडीमण्डी तिराहा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन को कैण्ट फ्लाई ओवर के उपर नही जाने दिया जाएगा, इन सभी वाहनों को वीसी आवास रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा, जहाँ से ये सभी वाहन अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
14. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय कैंसर हास्पिटल की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के वाहन को कैण्ट फ्लाई ओवर के उपर नही जाने दिया जाएगा, इन सभी वाहनों को कैण्ट फ्लाई ओवर के नीचे से सर्विस लेन से भेजा जाएगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
15. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा इन वाहनों को चेतगंज चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो चेतगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।
16. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को मरीमाई तिराहा की तरफ नही जाने तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
17. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को चेतगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो चेतगंज होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
18. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को कैण्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो कैण्ट धर्मशाला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
19. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय मलदहिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को इंग्लिशिया लाइन तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को साजन की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो साजन तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
20. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय साजन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा, कैण्ट धर्मशाला की तरफ नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को सिगरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सिगरा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
नोट: कार्यक्रम के दौरान इग्लिशिया लाइन तिराहा से मलदहिया चौराहा तक किसी भी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
1. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय हरहुआ फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।
2. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय पंचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ से कोई भी वाहन पंचकोशी रोड हरहुआ की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को आजमगढ अण्डरपास की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।
3. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय परमपुर अण्डरपास से कोई भी वाहन हरहुआ चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को रखौना अण्डरपास की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।
4. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय रखौना अण्डरपास से कोई भी वाहन हरहुआ चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को राजातालाब की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा। 5. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय रामेश्वर हरहुआ तिराहा की तरफ से कोई भी वाहन पंचकोशी रोड हरहुआ / हरहुआ चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को बाबतपुर की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।
6. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय पुरानी भेलखा हनुमान मंदिर पंचकाशी मार्ग से अथवा उसकी तरफ से कोई भी वाहन कार्यक्रम स्थल वाजिदपुर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को तरना अण्डरपास की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।
7. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय आजमगढ़ अण्डरपास से कोई भी वाहन पंचकोशी रोड हरहुआ की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को सारनाथ अण्डरपास की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।
8. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा /तरना की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड / शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सेन्ट्रल जेल रोड / शिवपुर बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
9. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को अम्बेडकर चौराहा / अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो अम्बेडकर चौराहा /अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
10. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय जे०पी० मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सेन्ट्रल जेल शिवपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
11. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो नदेसर कचहरी होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।
12. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को मरीमाई अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो मरी माई अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
13. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय लकडीमण्डी तिराहा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन को कैण्ट फ्लाई ओवर के उपर नही जाने दिया जाएगा, इन सभी वाहनों को वीसी आवास रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा, जहाँ से ये सभी वाहन अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
14. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय कैंसर हास्पिटल की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के वाहन को कैण्ट फ्लाई ओवर के उपर नही जाने दिया जाएगा, इन सभी वाहनों को कैण्ट फ्लाई ओवर के नीचे से सर्विस लेन से भेजा जाएगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
15. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा इन वाहनों को चेतगंज चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो चेतगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।
16. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को मरीमाई तिराहा की तरफ नही जाने तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
17. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को चेतगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो चेतगंज होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
18. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को कैण्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो कैण्ट धर्मशाला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
19. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय मलदहिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को इंग्लिशिया लाइन तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को साजन की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो साजन तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
20. राष्ट्रपति के आगमन / प्रस्थान के समय साजन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा, कैण्ट धर्मशाला की तरफ नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को सिगरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सिगरा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
नोट: कार्यक्रम के दौरान इग्लिशिया लाइन तिराहा से मलदहिया चौराहा तक किसी भी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।