देव दीपावली के बाद होगा रोपवे का ट्रायल, तीसरी बार टली तारीख, विभागों में आपसी समन्वय का अभाव 

ropeway
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोपवे का ट्रायल अब देव दीपावली के बाद किया जाएगा। विभागों के आपसी समन्वय के अभाव में तीसरी बार तारीख टालनी पड़ी है। पहले 15 नवंबर को ट्रायल होना था। 

रोपवे का ट्रायल पहले जुलाई में तय था। फिर तारीख को टालकर सितंबर में कर दिया गया। सितंबर में ट्रायल नहीं हो सका। इसके बाद 15 नवंबर तारीख तय की गई। दरअसल, रोपवे का काम कई जगहों पर अधूरा है। इसकी वजह से दिक्कत हो रही है। 

पिछले दिनों विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने विभागीय अधिकारियों संग मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने शिफ्टिंग समेत अन्य काम पूरा करने को लेकर हिदायत दी थी। इंजीनियरों ने बताया कि रथयात्रा पर अभी 30 प्रतिशत काम बाकी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story