अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में बरेका के रोहित और अजय ने नाम किया रोशन, जीता मेडल

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 89वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में रोहित यादव और अजय बिंद ने मेडल जीतकर बरेका का नाम रोशन किया। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में आयोजित चैंपियनशिप में बरेका कर्मचारी व खिलाड़ी रोहित यादव ने 76.20 मीटर तक भाला फेंककर रजत पदक जीता। वहीं अजय कुमार बिंद ने 1500 मीटर दौड़ को 3:46:65 समय में पूरा कर कांस्य पदक हासिल किया। दोनों खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से बरेकाकर्मी गदगद हैं। महाप्रबंधक ने उन्हें शानदार जीत की बधाई दी। 

vns

यह चैंपियनशिप 9 से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित की गई। इसमें भारतीय रेल के 15 रेलवे जोन, 6 उत्पादन इकाइयों, रेल सुरक्षा बल, अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन, लखनऊ और रेलवे बोर्ड सहित 24 टीमों के लगभग 600 खिलाड़ी शामिल हुए। 

बरेका के विजयी एथलिट रोहित यादव और अजय कुमार बिंद को बरेका महाप्रबंधक अभय बाकरे, खेलकूद संघ के अध्यक्ष एसके श्रीवास्तव, महासचिव सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी बहादुर प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story