रोहनिया विधायक का आह्वान: डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर लखनऊ रैली को बनाएं ऐतिहासिक, ट्रेन की 5 बोगियां बुक!

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। अपना दल (एस) के जिला कार्यालय कनेरी मोहन सराय में शनिवार को जिला स्तरीय मासिक कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की आगामी 2 जुलाई को होने वाली जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए लखनऊ में आयोजित रैली को सफल बनाने की अपील की।

डॉ. सुनील पटेल ने बताया कि रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी से ट्रेन की पांच बोगियां बुक कराई गई हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ गठन और सक्रिय सदस्यता अभियान को तेज करने के निर्देश दिए।

 रोहनिया विधायक का आह्वान: डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर लखनऊ रैली को बनाएं ऐतिहासिक, ट्रेन की 5 बोगियां बुक!

बैठक का संचालन कार्यालय प्रभारी व जिला महासचिव राजकुमार वर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व प्रदेश सचिव डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव डॉ. उमेश पटेल, राकेश यादव, इंद्रजीत सिंह पटेल, अनीता पटेल, दुर्गावती पटेल, डॉ. सुनीता पटेल, डॉ. वीरेंद्र वर्मा, महेंद्र शर्मा, अनिल, राहुल पटेल, शमशेर पटेल, अजीत पटेल, श्यामबली पटेल, विनोद पटेल सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह रैली पार्टी के संस्थापक के योगदान को याद करने और संगठन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Share this story