रोहनिया विधायक ने 96.17 करोड़ की सीवर योजना का भूमि पूजन किया, 3981 कनेक्शनों से जुड़ेगा सुजाबाद वार्ड

sujabad
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। विधायक डॉ. सुनील पटेल ने रविवार को रोहनिया विधानसभा के सुजाबाद डोमरी क्षेत्र में अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत 26 किमी लंबी सीवर लाइन परियोजना का भूमि पूजन किया। इस योजना की लागत 96.17 करोड़ रुपये है और इसमें 7 एमएलडी एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और 9 एमएलडी एमपीएस (मेन पंपिंग स्टेशन) का निर्माण शामिल है।

योजना के तहत सुजाबाद वार्ड को 3981 सीवर कनेक्शनों से जोड़ा जाएगा। इससे क्षेत्र की सीवेज समस्या का समाधान होगा और स्वच्छता में सुधार होगा। यह योजना क्षेत्र के विकास और लोगों की जीवनशैली को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, पार्षद प्रतिनिधि श्री प्रकाश (मल्लू पटेल), एई रोमी वर्मा, पूर्व प्रधान नत्थू पटेल और छोटेलाल पटेल सहित कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष मुगलसराय अशोक राणा, जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस कुमार सिंह और कार्यालय प्रभारी राजकुमार वर्मा ने भी अपनी भागीदारी निभाई।

डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि यह योजना क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी और सुजाबाद वार्ड को सीवर कनेक्शन की सुविधा प्रदान करेगी। यह न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को भी लाभ पहुंचाएगा।

Share this story