हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल का जन्मदिन, दर्जनों समर्थकों को दिलाई गई अपना दल की सदस्यता
कार्यालय पहुंचने पर रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल को पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। इसके बाद केक काटकर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की।

विधायक ने दिया कार्यकर्ताओं को संदेश
डॉ. सुनील पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की एकता से पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया।
सदस्यता अभियान में दर्जनों समर्थक जुड़े
इस अवसर पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के रमना गांव के प्रधान अमित पटेल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। विधायक डॉ. सुनील पटेल और जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल ने उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया और पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस मौके पर युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोनू, जिला अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, मानस कुमार सिंह, देवांश कुमार, अजीत पटेल, राकेश यादव, सियाराम पटेल, अनीता पटेल, वीरेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश सिंह, रंजनी सिंह, गोविंद पटेल, आदर्श पटेल, प्रांजल सिंह, बसंत लाल पटेल और श्याम बली पटेल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

