लूटेरों ने किशोरी का छीना मोबाइल, पुलिस से की शिकायत
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुरा इलाके में स्थित तारानगर कॉलोनी के चौराहे के समीप सोमवार देर शाम स्कूटी सवार किशोरी का मोबाइल छीन कर लुटेरे फरार हो गए। पीड़िता ने घटना की तत्काल सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस समीप में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश में जुट गई। किशोरी अपने 3 साल की बहन को बैठक स्कूटी पर घूम रही थी। मोबाइल को अपने जेब में रखी थी। इस दौरान पीछे से आए लुटेरे मोबाइल छीनकर मारुति नगर मदेरवा की तरफ फरार हो गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।