शहर के वार्डों में 43.60 लाख से बनेंगी सड़कें, कैंट विधायक ने किया शिलान्यास 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भगवानपुर वार्ड के पटेल नगर कॉलोनी, सामनेघाट और पटेल बस्ती में लगभग 43.60 लाख की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। 

पहले पटेल बस्ती, भगवानपुर में वीरू के आवास से सुमित्रा पटेल के आवास तक 28 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास हुआ। इस दौरान पूजन अनुष्ठान वरिष्ठ महिला गंगाजली देवी द्वारा किया गया और विधायक श्रीवास्तव ने शिलापट्ट का अनावरण किया। पार्षद अमित सिंह चिंटू ने नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास संपन्न किया।

वहीं पटेल नगर कॉलोनी, सामनेघाट में एसएन सिंह के आवास से प्रमोद मिश्रा के आवास तक 15.60 लाख की लागत से सड़क का शिलान्यास हुआ। यहां पूजन विजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया और विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण किया। नारियल फोड़ने की रस्म भी पार्षद अमित सिंह चिंटू ने पूरी की। विधायक ने जनता को सरकार की मंशा से अवगत कराया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story