सड़कें करेंगी बनारस की ब्रांडिंग, डमरू व त्रिशूल की डिजाइन से सजाई जाएंगी, दिखेगी काशी की पहचान
वाराणसी। काशी की सड़कें बनारस का ब्रांड बनेंगी। सड़कों के चौड़ीकरण होने वाले पांच प्रमुख प्रवेश मार्गों को अलग-अलग डिजाइन से सजाया और संवारा जाएगा। सड़कों पर डमरू व त्रिशूल की डिजाइन बनाई जाएगी। साथ ही काशी की पहचान दिखेगी।
सड़कों के डिवाइडर पर लगने वाली फसाड लाइट में डमरू और त्रिशूल की डिजाइन को लैस किया गया है। इसके अलावा बाकी चार सड़कों के लिए नंदी, बनारसी साड़ी, भगवान बुद्ध सहित अन्य डिजाइन पर मंथन किया जा रहा है। वाराणसी के इनर रिंग रोड के रूप में विकसित हो रही मोहनसराय से बौलिया, लहरतारा से बीएचयू, कचहरी से सिंधौरा मार्ग, चांदपुर से अकेलवा और कालीमाता मंदिर पांडेयुपर से रिंग रोड तक सड़क को सिक्स और फोरलेन बनाया जा रहा है। इन सड़कों को खास डिजाइन के जरिए सजाया जा रहा है, ताकि सड़क से गुजरने वालों को काशी की पहचान के साथ खास अनुभूति हो।
फिलहाल फुलवरिया फोरलेन के लहरतारा वाले हिस्से से करीब 500 मीटर तक की सड़क को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तैयार कर लिया गया है। मुख्य अभियंता एके द्विवेदी ने बताया कि लहरतारा से बीएचयू की फोरलेन शहर की मॉडल सड़क के रूप में विकसित होगी। बाकी सड़कों की डिजाइन जल्द ही तय हो जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।