गोला दीनानाथ क्षेत्र में 20 लाख से बनेगी सड़क और गली, विधायक ने रखी नींव
वाराणसी। शहर दक्षिणी विधानसभा वार्ड के गोला दीनानाथ क्षेत्र में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से सड़क और गली की मरम्मत का काम कराया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने इसका शिलान्यास किया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
विधायक ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी आवश्यक कार्य समयबद्ध ढंग से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़क और गली की मरम्मत से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र की सुंदरता और नागरिक सुविधा में भी सुधार आएगा। सड़क और गली की मरम्मत कार्य के लिए क्षेत्रीय पार्षद संजय केशरी काफी दिनों से प्रयासरत थे। अंततः इसके लिए मंजूरी मिल गई। मरम्मत कार्य के शिलान्यास से लोगों में खुशी देखने को मिली। पार्षद ने कहा कि क्षेत्र में सीवर, पेयजल आदि व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। जल्द ही इसको दुरूस्त कराया जाएगा। कुओं की सफाई कराकर सुंदरीकरण भी कराया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू, पार्षदगण अन्नत राज गुप्ता, श्रवण गुप्ता, मनीष गुप्ता सहित अन्य सम्मानित कार्यकर्ता जैसे राजेश जायसवाल, भरत केशरी, राजेंद्र सेठ, भोला सिंह, चंद्र विजय सिंह, भास्कर केशरी, मुन्ना कसेरा, मुरारी श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता और पंकज गुप्ता भी उपस्थित रहे।

