रोहनियां में 1.13 करोड़ से बनेगी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास
वाराणसी। रोहनियां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कंदवा के घमहापुर में रविवार को 113.124 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड परियोजना का शिलान्यास किया गया। फिल्म सिटी स्टूडियो से एनवी सिंह के आवास तक 800 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य रोहनिया विधायक व अपना दल (एस) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुनील पटेल ने विधिवत हवन-पूजन के साथ प्रारंभ कराया।
इस अवसर पर विधायक ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और क्षेत्रीय विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, जल और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है, जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पार्षद सुशीला देवी के प्रतिनिधि गोपाल पटेल, जिला महासचिव व कार्यालय प्रभारी राजकुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनोद पटेल, श्यामबली पटेल, मंडल अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, सुधीर वर्मा राजू, रामचंद्र गौतम, अजय विश्वकर्मा समेत कई गणमान्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

