वाराणसी : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन, रैली निकालकर वाहन चालकों को किया जागरूक
वाराणसी। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर बाइक रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। वाहन चालकों को प्रेरित किया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का इस्तेमाल करें। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
बाइक रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर चौकाघाट कचहरी होते हुए फिर पुलिस लाइन पर आकर समाप्त हुई। मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था चन्नप्पा शिवसिंपि एवं विशिष्ट अतिथि विक्रांत वीर पुलिस आयुक्त यातायात मौजूद रहे। रैली में शामिल लोगों ने बताया कि हेलमेट पहनकर वाहन चलाना, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलान के लिए प्रेरित किया। अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। गलत दिशा में वाहन न चलाएं, शराब पीकर नशे की हालत में वाहन न चलाएं, चलती बस में चढ़ना, गलत लाइन में चलना जीवन के लिए घातक हो सकता है।
रेली में परिवहन विभाग से सर्वेश चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सुधांशु रंजन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मिथिलेश कुमार यात्रीकर अधिकारी एवं कार्यालय के अन्य समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।