रोहनिया में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Mar 12, 2025, 19:03 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के शहावाबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में घायल एक युवक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दुर्घटना जीटी रोड पर हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे में रोहनिया मनियारीपुर निवासी ओम प्रकाश पटेल (30) और अनिल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बुधवार को इलाज के दौरान ओम प्रकाश पटेल की मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम छा गया। मृतक की मां मालती देवी और पत्नी रीता का रो-रोकर बुरा हाल है। ओम प्रकाश मजदूरी का कार्य करता था और उसके दो छोटे बच्चे आलोक (8) और हार्दिक (6) हैं। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।