RKP यश पब्लिक स्कूल में शान से लहराया तिरंगा, धूम-धाम से मना 78 वां स्वतंत्रता दिवस

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस बेनीपुर स्थित आरकेपी यश पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास व धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। जिसे देख कर दर्शक भाव विभोर हो उठे। 

varanasi

कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर यश त्रिपाठी के साथ स्कूल के डायरेक्टर डॉ० अनिल त्रिपाठी, प्रधानाचार्या वंदना त्रिपाठी व स्कूल शिक्षक व शिक्षिकाएं समेत समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

varanasi

इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर यश त्रिपाठी ने सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज लोगों को अपनी ज़िम्मेदारी को समझना चाहिए। एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझना चाहिए और अपने कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए।

varanasi

उन्होंने कहा कि आज स्कूल में बच्चों का हर्षोल्लास देखकर बहुत खुशी हुई है। मुझे लगता है कि हमारी आगे आने वाली पीढ़ी काफी अच्छे हाथों में है। आज स्कूल में बच्चों के लिए स्पीच, डांस एक्टिविटी और ड्रामा एक्टिविटी रखा गया था।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story