राजातालाब पुलिस ने ऋषि कपूर को किया गिरफ्तार, काफी दिनों से कर रही थी तलाश
वाराणसी। राजातालाब पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित आरोपित ऋषि कपूर को रविवार को वीरभानपुर से पकड़ा। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर चोर वीरभानपुर के रास्ते कहीं जाने वाला है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं वीरभानपुर में चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद बाइक से एक युवक आता दिखा। संदेह के आधार पर उसे रोककर पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पिछले दिनों हुई चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
युवक के पास से बरामद बाइक भी चोरी की निकली। आरोपित ऋषि कपूर चोलापुर थाना के श्रीरामपुर आयर बाजार का रहने वाला है। पुलिस टीम में राजातालाब थाने के एसआई अविनाश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रशिक्षु दरोगा अंकुर, हेड कांस्टेबल हंसराज यादव और बृजेश कुमार यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।