DM की अध्यक्षता में चयनित विभिन्न सांसद आदर्श ग्रामों में अवशेष कार्यों की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न

XCV
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जनपद चयनित विभिन्न सांसद आदर्श ग्रामों में अवशेष कार्यों की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार में संपन्न हुई।

VBN

संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चयनित सभी सांसद आदर्श ग्रामों में विभिन्न विभागों यथा ग्राम विकास, पंचायत राज, पीडब्लूडी, जल निगम आदि से संबंधित समस्त अवशेष कार्यों को अविलंब पूर्ण करा लिया जाय। समस्त ग्रामों में अमृत सरोवर का निर्माण व सौंदर्यीकरण, उसके किनारे पाथवे, वृक्षारोपण आदि करा लिया जाय।

VBN

सभी सांसद आदर्श ग्रामों में खेल के मैदान, ओपन जिम, रनिंग ट्रैक आदि बनवाने का कार्य शीघ्रता से कराए जाय। कम्युनिटी हॉल, पोषण वाटिका, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्कूल, आंगनबाड़ी का कायाकल्प, एमडीएम शेड, चिल्ड्रन पार्क का निर्माण सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा की समस्त सांसद आदर्श ग्रामों में एक यूनीपोल डिस्प्ले तथा अच्छे पी ए सिस्टम भी लगवाने की व्यवस्था की जाय।

CVB

जिलाधिकारी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्रामों में निर्धारित सड़कों एवं पटरी का निर्माण तथा साइनजेज भी लगाए जाएं। सड़कों को माडल सड़क के रूप में निर्मित कराएं। ग्रामों में पंचायत भवन, विद्यालय आदि प्रमुख स्थलों पर भी साइनबोर्ड लगवाया जाय। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत अवशेष कार्यों को भी गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित गति से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, पीडब्लूडी, जल निगम के अभियंता, संबंधित खंड विकास अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story