प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को दिए तैयारी पूर्ण करने के निर्देश, डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था पर दिया जोर

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित काशी दौरे को लेकर बुधवार को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अन्य अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान किए गए तैयारियों का विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य सचिव और डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।

सभी विभाग करें तन्मयता से तैयारी: मुख्य सचिव

मुख्य सचिव मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपनी तैयारियां पूरी तन्मयता और समर्पण के साथ करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन और मूवमेंट को सुचारू बनाए रखने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो।

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सुरक्षा व्यवस्था पर कोई कोताही न हो: डीजीपी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सुरक्षा के प्रबंध पूरी तरह चाक-चौबंद हों और किसी भी स्तर पर कोई कोताही न बरती जाए। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों की तैयारियां की जा चुकी हैं।

मंडलायुक्त ने दिए विशेष निर्देश

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने नगर आयुक्त को पूरे शहर में साफ-सफाई और लाइटिंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए और प्रमुख चौराहों की सजावट के साथ डिवाइडर की पेंटिंग कराई जाए। इसके अलावा, सभी सभा स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट, बाथरूम और पीने के पानी की व्यवस्था पर भी जोर दिया। बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार का पावर कट न हो और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

बैठक में शामिल अधिकारी

इस समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे। सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि प्रधानमंत्री का दौरा सफल और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।

4o

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story