काशी के रेवी पाल ने 88 वें ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में 2 गोल्ड मेडल किया अपने नाम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 88 वें ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन रायबरेली एथलेटिक्स स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें 5 किलो मीटर दौड़ में रेवी पॉल ने पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से खेलते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त कर मुन्नी देवी ने सिल्वर मेडल जीता, जो की SECR खेल रही थी तथा तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रीनु यादव ने ब्रोंज मेडल जीता जो कि SWR की तरफ से खेल रही थी। 

HBJ

इसी क्रम में 3 किलो मीटर स्टेपल चेस दौड़ में रेवी पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रीनू यादव ने सिल्वर मेडल जीता एवं तीसरे स्थान पर कोमल जगडाले ने ब्रोंज मेडल जीता। कोमल मध्य रेलवे की तरफ से खेल रही थी ।
CV

बता दें कि रेवी पाल हाल ही में पूर्वोत्तर रेलवे गोंरखपुर रेल कारखाने में स्पोर्ट कोटा से लिपिक पद पर ज्वाइन किया। बचपन में ही पिता का साया उठ जाने के कारण इन्होंने एथलेटिक्स गेम चुना और भारतीय खेल प्राधिकरण बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी कैंपस में इनका चयन हुआ। वहां इन्हें कोच संजीव श्रीवास्तव मिले। संजीव श्रीवास्तव ने अपने तन मन से इन्हें ट्रेनिंग दी और इस मुकाम तक पहुंचने में कोच संजीव श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रेवी पाल को प्रवीण सिंह विभा सिंह भारतीय खेल प्राधिकरण की वार्डन प्रमिला यादव ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

CV

Share this story