सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों ने बरेका परिसर में लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना) के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अगस्त माह में सेवानिवृत्त हो रहे महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान और अन्य सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों से कर्मशाला परिसर में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों ने अपनी मां के नाम से पौधे लगाए। इसके जरिये पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

नले

कर्मियों ने कहा कि बरेका की ओर से अच्छी पहल शुरू की गई है। इससे न सिर्फ बरेका परिसर हरा-भरा होगा, बल्कि हमारा जीवन भी समृद्ध और खुशहाल होगा। इससे समाज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जाएगा। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन पौधे जरूर लगाने चाहिए। पौधों का संरक्षण कर उन्हें वृक्ष का रूप देने में सहभागिता करें। 

इस दौरान प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार और कल्याण विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story