100 वर्ग मीटर तक के आवासीय निर्माण को 1 रुपये के टोकन पर पंजीकरण, वीडीए कार्यशाला में उपविधि-2025 पर चर्चा
वाराणसी। विकास प्राधिकरण (VDA) की ओर से गुरुवार को उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 और आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता VDA के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व विधायक (वाराणसी उत्तरी) रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व MLC दयाशंकर मिश्रा "दयालु", महापौर (नगर निगम) अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक (कैंट) सौरभ श्रीवास्तव, विधायक (अजगरा) त्रिभुवन राम, विधायक (सेवापुरी) नील रतन नीलू, विधान परिषद सदस्य व जिला अध्यक्ष (भाजपा) हंसराज विश्वकर्मा, विधायक (मुगलसराय) रमेश जायसवाल, VDA सदस्य अम्बरीश सिंह "भोला", प्रदीप अग्रहरी और साधना वेदांती उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सभी अतिथियों का तिलक और पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष ने उपविधि-2025 और आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने 100 वर्ग मीटर तक के आवासीय निर्माण और 30 वर्ग मीटर तक के व्यावसायिक निर्माण के लिए मात्र 1 रुपये की टोकन राशि पर पंजीकरण, संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) के लिए समय-सीमा निर्धारण, ग्राउंड कवरेज प्रतिबंधों की समाप्ति और फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) में वृद्धि, होटल, चिकित्सा सुविधा, और पेइंग गेस्ट/होम स्टे के लिए NOC की आवश्यकता समाप्त करने की उपविधि के बाबत जानकारी दी।
इसके अलावा उपविधि औद्योगिक इकाइयों के लिए मानकों में छूट और जोनिंग रेगुलेशन को सरल बनाने पर जोर। नगर नियोजक प्रभात कुमार ने उपविधि-2025 और जोनिंग रेगुलेशन की बारीकियों पर विस्तृत चर्चा की। अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने विचार साझा किए। राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सुझाव दिया कि इन उपविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए तकनीकी शिक्षा (B.Tech, B.Arch, और ITI Civil) प्राप्त युवाओं की सहभागिता के साथ जागरूकता अभियान और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए, ताकि इन नियमों को और प्रभावी बनाया जा सके। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष द्वारा अतिथियों को पारंपरिक शाल और पौधे भेंट किए गए। VDA सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

