बीएचयू के सांख्यिकी विभाग के शोध छात्र को कनाडा से बुलावा, वर्कशाप में लेंगे भाग

रोहित
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के सांख्यिकी विभाग में शोध छात्र रोहन मिश्रा को कनाडा से आमंत्रण आया है। वे कनाडियन सांख्यिकीय विज्ञान संस्थान, ओटावा के तीन दिवसीय "सर्वे सैम्पलिंग में माडर्न मेथाड्स" पर ओटावा विश्वविद्यालय में आयोजित वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे। इससे साथियों व गुरुजनों में खुशी है। 

राष्ट्रीय अनुसंधान शोध फाउंडेशन, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग शोध बोर्ड, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार रोहन मिश्र की यात्रा खर्च को वहन करने की संस्तुति भी दे दी है। रोहन गणित विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर शशिकांत मिश्र के सुपुत्र हैं। वहीं प्रोफेसर राजेश सिंह के शोध छात्र हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story