बीएचयू गैस्ट्रोलाजी विभाग में खुलेगा अनुसंधान केंद्र, इलाज में होगी सहूलियत
वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के गैस्ट्रोलाजी विभाग में उन्नत अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा। इससे मरीजों का इलाज उन्नत तकनीकी से किया जाएगा। वहीं इलाज में सहूलियत होगी।
आईसीएमआर सीएआर की इस परियोजना के लिए अनुमोदन भी हो गया है। विभागाध्यक्ष डा. देवेश प्रकाश यादव ने बताया कि अनुसंधान केंद्र खुलने से विभाग में उन्नत सुविधा शिरू होगी। इस विधि से इलाज करने वाले भारत में सिर्फ 6 संस्थान हैं। बीएचयू में इसमें शामिल हो जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।