विवादित जमीन पर विपक्षी द्वारा रखे गए ईट को हटाने हेतु जिलाधिकारी व कमिश्नर से गुहार
शिकायतकर्ता डॉ० शिवशंकर शास्त्री ने बताया कि आबादी की जमीन का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। जबकि विपक्षी राजनाथ व बसंत पटेल ने उक्त आबादी की विवादित जमीन में नवनिर्माण हेतु दो ट्रैक्टर ईट गिरवा दिए जिससे एक नया विवाद पैदा हो गया।
जिसकी शिकायत वादी डॉ० शिव शंकर शास्त्री ने थानाध्यक्ष जंसा को प्रार्थना पत्र देकर किया। थाना से कोई कार्रवाई न होने पर वाराणसी जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग किया तो उसके बाद रामेश्वर चौकी के पुलिस ने जनसुनवाई पोर्टल पर झूठी रिपोर्ट लगा दी कि समस्या का निस्तारण हो गया है। इस समस्या के निवारण के लिए डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री ने पुनः पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल एवं सीपी सहित जंसा थानाध्यक्ष से उक्त विवादित जमीन से ईट हटवाने की मांग की गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।