धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी का पासपोर्ट निरस्त के लिए डीसीपी को भेजी रिपोर्ट, फ्लैट बेचने के नाम पर 80 लाख का फ्रॉड
प्रकरण के मुताबिक, शरद भार्गव उसकी पत्नी ऋचा भार्गव के खिलाफ रवींद्रपुरी कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर भानुशंकर पांडे ने फ्लैट बेचने के नाम पर 80 लाख रुपए लेने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा बीते 15 जनवरी को दर्ज किया गया था। दोनों ने विनायक रेजिडेंसी में स्थित अपना फ्लैट एक करोड़ आठ लाख रुपए में तय किया था। बातचीत फाइनल होने पर डॉक्टर भानु शंकर पांडे ने खाते में पैसा ट्रांसफर कराया था।
पैसा लेने के बाद दोनों ने फ्लैट देने से इनकार कर दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पति-पत्नी फरार हो गए। पुलिस को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि पति पत्नी विदेश भागने की फिराक में है। इसके लिए पुलिस ने दोनों का वीजा निरस्तीकरण करने के लिए रिपोर्ट भेजी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।