सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के संबंध में कमिश्नर ने कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
वाराणसी। जनपद के प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के प्रगति के संबंध में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने शनिवार को अपने मंडलीय सभागार में कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने पूर्व में दिए गए निर्देश के बावजूद कतिपय सड़कों के डिवाइडर पर लगाई जा रहे पाम के वृक्ष पर नाराजगी व्यक्त करते हुए छायादार पौधे लगाए जाने का निर्देश दिया। इन डिवाइडरों पर प्लांटेशन का कोई समुचित कार्ययोजना न बनाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए कड़े निर्देश दिए कि नई सड़कों के निर्माण के दौरान जितने भी पेड़ काटे गए हैं, उनके अनुपात में नए पेड़ अवश्य लगाई जाए।
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने निर्देशित किया कि निर्धारित सड़कों पर डिजाइन के अनुसार चौराहो का विकास असंतोषजनक होने पर 25 दिन के अंदर समस्त सुधार कार्य पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुसार सड़कों के किनारे स्थित कॉलोनियों के जल निकासी का समुचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस कार्य का नगर निगम के अधिकारियों को सत्यापन कराए जाने का भी निर्देश दिया।
भोजूबीर-चांदमारी मार्ग के सौंदरीकरण कार्य की कार्रवाई युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही जनपद के समस्त पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यकरण कराए जाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने शहर के सभी सड़कों पर काशी के थीम आधारित समुचित लाइटिंग, फसाड लाइटिंग, सुंदरीकरण के साथ ही प्लांटेशन एवं दीवारों पर पेंटिंग, डेकोरेटिव पिलर, आकर्षक फुटपाथों का निर्माण कार्य से संबंधित कार्ययोजना शीघ्र बनाकर उसके अनुसार कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर आवश्यक मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाएं, शेल्टर होम, शुद्ध पेयजल, प्रसाधन सहित सुंदरीकरण, अच्छी आकर्षक लाइटिंग सुनिश्चित कराए जाने हेतु भी निर्देशित किया। गंगा के घाटों पर टेराकोटा डिजाइन तथा आकर्षक पेंटिंग कराए जाने पर विशेष जोर दिया।
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने वीसी वीडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्रवेश मार्गों एवं रिंग रोड पर जगह-जगह काशी की धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान वाले सिंबल लगवाई जाएं। जिससे जैसे ही पर्यटक काशी की सीमा में प्रवेश करें उसे काशी आने का सुखद एहसास होने लगे। रामनगर क्षेत्र में भी सड़कों के मरम्मत एवं फसाद लाइटिंग कराए जाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान मोहन सराय से कैंट, वाराणसी-भदोही, लहरतारा बीएचयू बाया विजय सिनेमा-रविंद्रपुरी, कचहरी से संदहा, वाराणसी-आजमगढ़, काली माता-भक्ति नगर मार्ग एवं पड़ाव से टेंगरा मार्ग आदि के कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। जिसमें जल निगम एवं जल संस्थान के कार्यों में धीमी प्रगति पाए जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, वीसी वीडीए पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी सहित पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जलनिगम, जल संस्थान सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।