DM की अध्यक्षता में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता के संबंध में बैठक संपन्न

CV
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता के संबंध में राइफल क्लब सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता 2023 के आयोजन हेतु स्पष्ट रूपरेखा बनाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा हुई।

VB

चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि काशी संबंधित घाटों, काशी की आध्यात्मिकता, पावन पथ, पंचकोशी परिक्रमा, काशी के मंदिर, काशी की संस्कृति एवं इतिहास, काशी की संगीत एवं सांस्कृतिक विरासत, काशी की महत्ता, काशी की सर्वसमावेशी संस्कृति, संत परंपरा, ईको टूरिज्म, काशी में बुद्धिस्म एवं जैनिज्म आदि थीमों को सम्मिलित करते हुए उक्त प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा शीघ्र तैयार कर लिया जाय।

VB

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उपनिदेशक पर्यटन, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार, क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र यादव, सहायक निदेशक इंडिया टूरिज्म, पुलिस, शिक्षा सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

GV

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story