रियल स्टेट एजेंट पर धोखाधड़ी का मुकदमा, 15.50 लाख हड़पने का आरोप
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव निवासी रियल एस्टेट एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्लाट व लैंड के नाम पर 15.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्जकर छानबीन में जुट गई है।
मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव निवासी कथित रियल स्टेट एजेंट चंद्रकांत त्रिपाठी ने वाराणसी में रियल टेक फर्म चलाने का दावा करते हुए 13 वेब कोट वर्मान्ट विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया व हाल पता इनक्लेव कॉलोनी मंडुवाडीह वाराणसी निवासी सुरेश त्रिपाठी से व्यापार करने के लिए 14 लाख रुपया एडवांस के रूप में ऑस्ट्रेलिया के बैंक खाते से अपने रियल स्टेट बैंक में ट्रांसफर करवा लिए। कुछ दिन बाद जब ऑस्ट्रेलिया निवासी को पता चला कि इनके नाम से फर्म में कोई भी प्लाट या लैंड फर्म नहीं है। ऑस्ट्रेलिया निवासी ने दबाव बनाकर ऑस्ट्रेलिया से चार बार वाराणसी आकर 4 लाख 50 हजार वसूल किये। इसके बाद 9 लाख 50 हजार रुपया देने में आनाकानी करने लगे।
इस पर भुक्तभोगी ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर ब्याज सहित 15 लाख 50 हजार रुपया हड़पने का आरोप लगाते हुए गौर गांव निवासी कथित रियल स्टेट एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।